पहले अपना घर बचा लें, हमारी चिंता न करें, बीजेपी का घर मजबूत है, केजरीवाल के बयान पर सीएम का पलटवार
रायपुर। अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेताओं के करियर को लेकर दिए गए बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले वह अपना घर देख लें, हमारी चिंता न करें, हमारा घर बिल्कुल मजबूत है। हमारी चिंता बिल्कुल न करें। छत्तीसगढ़ पर भ्रष्टाचार एवं घोटालों पर हो रही जांच के सवाल पर पर साय ने कहा कि जो भी विभिन्न घोटाले में संलग्न है, जांच एजेंसियां जांच कर रही है और जो दोषी पाए जा रहे हैं उन पर कार्रवाई भी हो रही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय ओडिशा दौरे से आज वापस रायपुर लौटे। ओडिशा में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में बड़ी बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया। हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने ओडिशा दौरे को लेकर कहा कि कालाहांडी क्षेत्र के दो विधानसभाओं नुआपारा और जूनागढ़ में लोकसभा प्रत्याशी मालविका देवी और दोनों विधानसभा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया है। जो कि सफल रहा। भीषण गर्मी के बावजूद भारी संख्या में लोगों जनसभा को सुनने के लिए आए। इस बार उड़ीसा में परिवर्तन की लहर दिख रही है। लोगों को हम बता रहे है कि बीजेपी मजबूत सरकार है और मजबूत पीएम बनाने से बहुत फायदे होते हैं।
नक्सलवाद पर सीएम ने कहा कि हम जब से सरकार में है मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। कल 12 नक्सली मारे गए हैं, मेरी जानकारी के अनुसार आज भी एक नक्सली मारा गया है। 29 नक्सली भी एक दिन में मारे हैं। आगे भी मजबूती से लड़ेंगे, या तो वो आत्मसमर्पण कर दें और विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाएं।