रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्य सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। रविवार को 7 रुकी हुई सीटों पर नाम का एलान भी हो ही गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रत्याशियों को ट्वीट करके बधाई दी है।सीएम भूपेश बघेल ने प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद तत्काल ट्वीट करके लिखा कि छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद, अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज प्रत्याशियों की तृतीय सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ।

No Comment! Be the first one.