महादेव घाट के विसर्जन कुंड में होंगी श्रीगणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
रायपुर में अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन की तैयारी पूरी
रायपुर।गणेश चतुर्थी पर्व के उपरांत 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर रायपुर नगर निगम ने विसर्जन की विशेष व्यवस्था की है। शहरभर से लाई गईं गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन खारून नदी किनारे महादेव घाट पर बने विशेष विसर्जन कुंड में किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा शारदा चौक से प्रारंभ होगी। यह यात्रा जयस्तंभ चौक, कोतवाली, सदर बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती, लाखे नगर और सुन्दर नगर होते हुए महादेव घाट पहुंचेगी।
लाखे नगर से घाट तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू
यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रहे, इसके लिए लाखे नगर चौक से महादेव घाट तक वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जाएगा। निगम ने सुरक्षा, स्वच्छता और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए अलग-अलग टीमें तैनात करने के निर्देश भी जारी किए हैं।