मेरी कहानी मेरी जुबानी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित हुईं सिरमोतिन
कांकेर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत-नारा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की लाभार्थी श्रीमती सिरमोतिन जैन ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के जरिए योजना से हुए लाभ के बारे में उपस्थित ग्रामीणजनों को बताया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय हुए लॉक डाउन में सभी व्यवसाय बंद हो गया था। इस दौरान जीवकोपार्जन का कोई भी साधन नहीं था। उस समय आय का कोई स्रोत नहीं होने से परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनके परिवार को चावल खरीदकर खाना पड़ता था, जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे समय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू होने से उन्हें और उनके परिवार को बहुत राहत मिली है। श्रीमती जैन ने बताया कि कोरोना काल से अब तक उन्हें निःशुल्क राशन मिल रहा है। इसके तहत फोर्टिफाइड चावल मिलता है, जिसमें युक्त पोषक तत्वों से कुपोषण भी दूर हो रही रही है। श्रीमती सिरमोतिन ने इस योजना को गरीब परिवारों के लिए अत्यंत कल्याणकारी बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया।