नान घोटाला: ED ह IAS आलोक शुक्ला समेत 16 ल भेजिस नोटिस…
रायपुर। नान घोटाले मामला म केंद्र सरकार के एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ह आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला, अनिल टुटेजा समेत 14 अन्य आरोपी मन ल नोटिस जारी कर सात दिन के समय देय हे।
मामला के आरोपी दो आइएएस अफसर मन के खेलाफ राज्य सरकार के जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू पहिली ले ही चालान पेस कर चुके हे। ए दूनों आरोपी मन समेत 16 आरोपी मन ल नोटिस देए के जानकारी ईडी के आधिकारिक सूत्र मन ह दीन अउ बताइस , नोटिस के बाद सात दिन के समय देय गे हे।
ईडी के जांच म मामला ले जुड़े कुछ धनसोध संबंधित साक्ष्य घलो बहुत जल्द आघू आ सकत हे। गउरतलब हे एखर ले पहिली जब मामला आघू आए रहिस। तब जांच के दउरान करीब सवा पांच करोड़ रुपए बरामद करे गे रहिस हे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की. विभिन्न मामलों में राज्य सरकार द्वारा गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के खिलाफ नेता प्रपितक्ष कौशिक हाई कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं.
कौशिक ने एसआईटी की कार्रवाई पर रोक लगाने की अपील कोर्ट से की है. इसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर है. भाजपा पहले ही बदलापुर की राजनीति का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाती रही है.
बता दें कि 15 साल बाद प्रदेश में सत्ता में आई कांग्रेस ने झीरम नरसंहार, नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला, अंतागढ़ टेपकांड मामले में नए सिरे से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी जांच में पिछली सरकार में सत्ता के करीब माने जाने वाले कई अफसर सहित नेता भी जांच के दायरे में आ रहे हैं.
थित 36 हजार करोड़ के नान घोटाला मामले में आईपीएस मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह को निलंबित भी कर दिया गया है. उनके खिलाफ दो-दो एफआईआर दर्ज की गई है.