
संत कबीर की वाणी को किया गया याद, कुरूद के भाठागांव में कार्यक्रम
कुरूद. संत कबीर जयंती अवसर पर मानिकपुरी समाज परिक्षेत्र की ओर से संत कबीर के संदेशों को याद किया गया। दरअसल समाजिक भवन भांठागांव में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों के अलावा बतौर मुख्य अतिथि भानु चन्द्राकर सम्मिलित हुआ जहां उन्होंने समाज के लोगों को कबीर जयंती के अवसर पर बधाई दी।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने को संबोधित करते हुए भानु चन्द्राकर ने संत कबीर के संदेशों को याद किया। भानू चन्द्राकर ने कहा कि समाज के लोगों ने इस दौरान कुछ मांग रखी है साथ ही कुछ समस्याओं से भी उन्होंने अवगत कराया है। हमारे विधायक महोदय अजय चन्द्राकर की पहल पर समाज के लोगों को भवन मिला है, लिहाजा आगे जो भी उनकी समस्याएं होंगी उसे हल करने की हर संभव कोशिश की जाएगी साथ ही जो मांगें उनके द्वारा की गई है उसे पूरा करने की पहल करेंगे। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु, पार्षद रविप्रकाश मानिकपुरी, सितेश सिन्हा और भाजपा कार्यकर्ता ज्ञानेश्वर चन्द्राकर ने शिरकत की।

