जब किसी के सितारे मेहरबान हों तो उसको सितारा बना ही देते हैं..
@सिनेमा36. काम न मिलना किसी भी आर्टिस्ट के लिए पहाड़ जैसा दुख माना जाता है। और किसी को लगातार काम पर काम मिलना उसकी खुशकिस्मती। कोई माने या न माने लेकिन इन सब के पीछे ग्रह नक्षत्रों का अहम रोल रहता है। सीधी भाषा में हम इसे किस्मत कनेक्शन कह सकते हैं।
बात जब किस्मत कनेक्शन की हो तो इन दिनों सिने 36 में इशिका यादव लाइम लाइट में बनी हुई हैं। उत्तम तिवारी निर्देशित “का इही ला मया कईथे” रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में उत्तम तिवारी की ही ” गांव के जीरो सहर मा हीरो” की शूटिंग लगभग हो गई है। तीन गाने बाकी है। इन सबके बीच इशिका को “गब्बर” के लिए सुनहरा अवसर मिल गया। हालांकि इस फिल्म के लिए दीक्षा को अप्रोच किया गया था। डेट के चलते बात नहीं बन पाई।
बता दें कि गब्बर भोजपुरी में भी बन रही है। इशिका के लिए भोजपुरी के रास्ते भी खुल जाएंगे। इशिका एक तरह से नेचुरल ब्यूटी हैं। उनके काम की भी तारीफ होती रहती है। यह मेकर्स और इशिका दोनों के लिए प्लस प्वाइंट है। एक और फिल्म उनकी पूरी हो गई हैं “मिस यू माय स्वीट हार्ट”। इशिका से हमारी मुलाकात उसी फिल्म के शूट में हुई थी। इधर, मोहित साहू की फिल्म ” जानकी” जिसे कौशल उपाध्याय निर्देशित कर रहे हैं। उसमें भी इशिका साइन हुई हैं। कहा जा सकता है कि जब किसी के सितारे मेहरबान हों तो उसको सितारा बना ही देते हैं।