क्या 2024 प्रणव झा के लिए लकी साबित होगा?
रायपुर@ सिनेमा 36. आज की तारीख में कमर्शियल सिनेमा की बात करें तो सतीश जैन के बाद प्रणव झा का नाम आता है। डार्लिंग प्यार झुकता नहीं ने उन्हें नंबर दो का हकदार बना दिया। अब इंडस्ट्री की निगाहें उनकी फिल्म बीए फाइनल ईयर पर है। छत्तीसगढ़ की यह दूसरी ऐसी फिल्म है जो थर्ड सेगमेंट पर आ रही है। इससे पहले मया 3 आई थी।
प्रणव इस फिल्म को इसी साल लाना चाह रहे थे। लेकिन जब रुकावटें आती हैं तो किसी को बताकर तो नहीं आती न। सबसे पहले तो वे आर्थिक दिक्कतों से दो चार हुए। इस वजह से फिल्म का शेड्यूल लम्बा होता गया। हालांकि दावा यह किया गया कि लीड एक्ट्रेस दीक्षा जायसवाल की परीक्षा चल रही है।
फिल्म का पहला गाना आते ही इंडस्ट्री में चर्चा छिड़ गई। गाना बहुत अच्छा बन पड़ा लेकिन शनि की वक्र दृष्टि ही कहें गाने पर ऐसी स्ट्राइक पड़ी कि यूट्यूब से हटाना पड़ गया। महंगा गाना है। जाहिर है प्रणव हर हाल में उस गाने को यूटीलाइज करेंगे.
प्रणव झा को जुनूनी डायरेक्टर माना जाता है। वे प्रेम चंद्राकर के सानिध्य में फिल्मों में आए हैं। फिल्म मेकिंग के साथ ही रिलीज की स्ट्रेटजी में भी उनकी अच्छी पकड़ है। लेकिन उनके साथ लेटलतीफी का तमगा भी जुड़ गया है। देखने वाली बात होगी कि 2024 में खुद को नंबर टू में बरकरार रख पाते हैं या नहीं। क्या 2024 उनके लिए लकी साबित होगा?