
सुकमा IED ब्लास्ट में शहीद हुए ASP आकाश राव गिरिपूंजे, पार्थिव शरीर रायपुर पहुंचा, कल होगा अंतिम संस्कार
सुकमा/रायपुर:सुकमा में हुए IED धमाके में बहादुर अफसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरिपूंजे शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी और परिजन मौजूद रहे।
एयरपोर्ट पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सभी ने नम आंखों से शहीद अफसर को अंतिम सलामी दी। शहीद गिरिपूंजे के परिवारजन भी रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे और अपने बेटे को विदाई दी।
पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
शहीद अफसर आकाश राव गिरिपूंजे का अंतिम संस्कार 10 जून को सुबह 9 बजे महादेव घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम यात्रा में पुलिस विभाग, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल होंगे।
पूरा प्रदेश इस वीर जवान को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है, जिन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।