
छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में फैला कोविड, अब तक 56 केस; रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। राज्य में अब तक कुल 56 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें 41 केस फिलहाल एक्टिव हैं और 14 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 3 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 2 रायपुर और 1 दुर्ग से हैं। इससे पहले शुक्रवार को रायपुर में एक दिन में 11, बिलासपुर में 5 और बालोद में 1 मरीज सामने आए थे।
ये आंकड़े कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के बाद सबसे ज्यादा हैं। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। सैंपल कलेक्शन से लेकर मरीजों के इलाज तक की प्रक्रिया पर मॉकड्रिल कराई जा रही है।
जिलावार एक्टिव केस की स्थिति
- रायपुर: 21
- बिलासपुर: 12
- दुर्ग: 6
- बालोद: 1
- बस्तर: 1
37 मरीज आइसोलेशन में
छत्तीगसढ़ में संक्रमित मरीजों में से 37 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 3 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। एक मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है। मेकाहारा अस्पताल के डॉ. आर.के. पांडा के अनुसार, अधिकांश मरीजों में हल्के लक्षण हैं और वे घर पर ही स्वस्थ हो रहे हैं। हालांकि, पहले से बीमार, डायबिटीज और चेन स्मोकिंग करने वालों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
देश में कोविड की स्थिति
देशभर में अब तक JN.1 वैरिएंट के 6,491 केस सामने आ चुके हैं और 65 मौतें हो चुकी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट अपेक्षाकृत कम घातक है और इसका फैटेलिटी रेट मात्र 2% है।