Untitled 20 1

विधानसभा निर्वाचन 2023 :प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में 78 प्रतिशत मतदान

रायपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में 78 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभावार मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े इस प्रकार है- पंडरिया-75.27 प्रतिशत, कवर्धा-81.24, खैरागढ़-82.67, डोंगरगढ़-81.93, राजनांदगांव-79.12, डोगरगांव-84.1, खुज्जी-82.43, मोहला-मानपुर-79.38, अंतागढ़-79.79, भानुप्रतापपुर-81, कांकेर-81.14, केशकाल-81.89, कोण्डगांव-82.37, नारायणपुर-75.06, बस्तर-84.67, जगदलपुर-78.47, चित्रकोट-81.76, दंतेवाड़ा-69.88, बीजापुर-48.37, कोंटा-63.14 प्रतिशत।

November 8, 2023 One Min Read

Follow Us

© Copyright 2023, All Rights Reserved | Jay Johar Media | जय जोहार मीडिया.